Important 40 Question For All Exams
1. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर – लॉर्ड पामर्स्टन
2. ”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” को अल्पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था?
उत्तर – लॉर्ड डफरिन
3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – आचार्य जे.बी. कृपलानी
4. पहले ब्रिटिश सम्राट जो भारत यात्रा पर आए?
उत्तर – जार्ज पंचम
5. ‘केसरी’ समाचार पत्र के सम्पादक कौन थे?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
6. ‘शिमला सम्मेलन’ किस वाइसराय के कार्यकाल में आयोजित किया गया?
उत्तर – लॉर्ड वेबेल
7. ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन’ की स्थापना कहाँ गई थी?
उत्तर – लन्दन में
8. ‘साबरमती आश्रम’ की स्थापना महात्मा गांधी ने कहाँ की?
उत्तर – अहमदाबाद में
9. 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ किस इतिहासकार ने कहा है?
उत्तर – वी.डी.सावरकर ने
10. गदर पार्टी का गठन कहाँ हुआ था?
उत्तर – सेन फ्रांसिस्को
11. जी-20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री की वार्ता का आयोजन किस शहर में किया गया है ?
Ans. नेपल्स
12. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कितने किग्रा वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है ?
Ans. 49 किग्रा वर्ग
13. अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 में पेश किया गया है ?
Ans. लोकसभा
14. किसने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के पंजीकरण के लिए पोर्टल की घोषणा की है ?
Ans. केंद्र सरकार
15. केंद्र सरकार ने प्रयोगशाला परीक्षण बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिएnकितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है ?
Ans. 324 करोड़ रुपये
16. किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है ?
Ans. मेघालय
17. भारतीय संसद के किस सदन में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश किया गया है ?
Ans. लोकसभा
18. किस भारतीय सेना के वाइस एडमिरल विनय यूके द्वारा अलेक्जेडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. भारतीय नौसेना
19. होने वाले “वैश्विक बाघ दिवस 29 जुलाई” पर कौनसा टाइगर रिजर्व ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता आयोजित करेगा ?
Ans. परमबिकुलम टाइगर रिज़र्व
20. किस देश में भारत की कोविड- 19 वैक्सीन को वैक्सीन के साथ समझौता समाप्त कर दिया है ?
Ans. ब्राजील
21. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले कौन से भारतीय टेनिस खिलाडी बन गए है ?
Ans. तीसरे
22. किस देश ने आनुवंशिक रूप से संशोधित “गोल्डन राइस” को मंजूरी दे दी है ?
Ans. फिलीपींस
23. किस आईआईटी संस्थान ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इतोवेशन हब लॉन्च किया है ?
Ans. आईआईटी कानपुर
24. जो बाईडेन ने अफगान प्रवासियों के लिए कितने मिलियन डॉलर के आपातकालीन फण्ड को मंजूरी दे दी है ?
Ans. 100 मिलियन डॉलर
25. 26 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. कारगिल विजय दिवस
26. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और किसने “Renewables Integration in India 2021” रिपोर्ट लॉन्च की है ?
Ans. नीति आयोग
27. सी. विजयकुमार को इनमे से किस आईटी कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एमडी के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans. एचसीएल
28. स्पेशलिटी स्टील के लिए कितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?
Ans. 6322 करोड़ रुपये
29. भारत की सबसे Li-ion बड़ी बैटरी कहां स्थापित की जाएगी ?
Ans. ग्रेटर नोएडा
30. किस स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह के अंदरूनी हिस्सों के बारे में जानकारी दी है ?
Ans. NASA
31. मध्यप्रदेश राज्य की पुलिस ने लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए किस दस्ते का गठन किया है ?
Ans. स्पेशल 40
32. IMF के अनुसार भारत की जीडीपी 2022 में कितनी रहने वाली है ?
Ans. 9.5 %
33. जो बाइडन ने किस देश में अमेरिकी युद्ध अभियानों को समाप्त करने की घोषणा की है ?
Ans. इराक
34. किस देश की कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है ?
Ans. ब्रिटेन
35. किस देश के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आये है ?
Ans. अमेरिका
36. 28 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
37. जापान की कितने वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया जापान की सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीता ?
Ans. 13 वर्षीय
38. आईआईएसईआर कोलकाता के शोधकर्ताओं ने किस आईआईटी संस्थान के सहयोग से पीजोडलेक्ट्रिक आणविक क्रिस्टल विकसित किए हैं ?
Ans. IIT खड़गपुर
39. भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की है ?
Ans. ओडिशा
40. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के आचरण आयोग का दोबारा अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ?
Ans. बान की मून